जनपद बस्ती के राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेले की धूम, विज्ञान और व्यंजनों का अद्भुत संगम
- बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे, एमडी शिखा चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
राजित राम यादव बस्ती
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे, एमडी शिखा चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
संतकबीर नगर खलीलाबाद के पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है, जो आगे चलकर भारत को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का विज्ञान, कला, पर्यावरण और व्यंजन विधि में अद्भुत कौशल देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
एमडी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो आगे चलकर उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएगा, उन्होंने कहा कि बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
बाल मेले में विभिन्न लजीज व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न तकनीकी के आविष्कार का निर्माण कर अपने अतिथियों के बीच पेश किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया।
कार्यक्रम में पुनिता पाण्डेय, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस,शिवांश उपाध्याय,राम निरंजन,राम स्वरूप,रविन्द्र गिरी,मोनू,शुभम,राकेश तिवारी,मुरली,अजीम, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही