टैलेंट विजन स्कूल ने बाल दिवस पर जरूरतमंदों के बीच की नारायण सेवा
एमर्ट के तत्वाधान में बच्चों ने स्वयं किया सेवा कार्य
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। बाल दिवस (14 नवंबर 2025) के अवसर पर टैलेंट विजन स्कूल परिवार द्वारा आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम (एमर्ट) के तत्वाधान में जरूरतमंदों व असहायों के बीच नारायण सेवा का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वयं अपने हाथों से सेवा कार्य कर मानवता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान एमर्ट टीम के सदस्यों के साथ बच्चों ने भोजन वितरण एवं अन्य सहयोगात्मक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल की यह पहल हर वर्ष समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।
विद्यालय के निदेशक श्री जी.पी. गुणाकर ने बताया कि टैलेंट विजन स्कूल पिछले लगभग 20 वर्षों से नव-मानवतावादी (Neo Humanistic Pattern) शिक्षा पद्धति पर उच्च गुणवत्ता के साथ सेंवई बाजार, गोरखपुर में संचालित है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम के साथ सेवा कार्य कर बच्चों को यह सीख दी जाती है कि—
“मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।”
उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को सेवा का अवसर देना उनके व्यक्तित्व तथा सामाजिक संवेदना के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्कूल परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी बच्चों, अभिभावकों एवं एमर्ट टीम का आभार व्यक्त किया।