Go!
शादी समारोह में पहली पत्नी का हंगामा: पैकोलिया में पुलिस मौजूद, फिर भी नहीं रुका अवैध विवाह

शादी समारोह में पहली पत्नी का हंगामा: पैकोलिया में पुलिस मौजूद, फिर भी नहीं रुका अवैध विवाह


राजित राम यादव बस्ती 

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह उस समय हंगामे में तब्दील हो गया जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक जयमाल स्टेज पर पहुंच गई। गुजरात निवासी रेशमा नाम की महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उसने कहा कि उसका अपने पति से तीन वर्ष पूर्व गुजरात में कोर्ट मैरिज हो चुका है और जब तक न्यायालय तलाक नहीं देता, तब तक दूसरी शादी करना अपराध है। लेकिन इसके बावजूद विवाह समारोह जारी रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

जानकारी के अनुसार, रेशमा को किसी तरह पता चला कि उसका पति बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में दूसरी शादी कर रहा है। गुजरात से वह तत्काल बस्ती पहुंची और जैसे ही जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ, वह स्टेज पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन के सामने खड़ी हो गई। उसने पति पर धोखा देने, दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी की साजिश रचने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और समारोह में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

हंगामे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ हरैया तक मामला पहुंचा। उनके निर्देश पर पैकोलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस कुछ समय स्थिति को समझती रही और विवाह कार्यक्रम रुकवाने की कोशिश नहीं की।

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने स्पष्ट कहा “पुलिस के पास दूसरी शादी को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। यह मामला पारिवारिक विवाद एवं न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है। कौन प्रमाणित करेगा कि यह विवाह अवैध है, यह भी न्यायालय तय करेगा।”

उनका यह बयान उपस्थित महिला व उसके समर्थकों के आक्रोश का कारण बना। रेशमा का कहना था कि उसका पति न सिर्फ धोखा दे रहा है बल्कि अदालत से बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर कानून का उल्लंघन कर रहा है।

पीड़िता की व्यथा: तीन साल पहले हुई थी कोर्ट मैरिज
पीड़िता रेशमा ने बताया “हमने तीन साल पहले गुजरात में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा लेकिन कुछ महीने बाद पति का व्यवहार बदलने लगा। उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है लेकिन अभी तक फैसला नहीं हुआ है। कानूनन तलाक हुए बिना दूसरी शादी करना अपराध है, फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है।”

उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति के परिवार ने पहले से ही दूसरी शादी की योजना बना ली थी और उसे अंधेरे में रखा गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवाह वैध है या अवैध, इसका निर्धारण पुलिस नहीं कर सकती। अगर विवाह पंजीकरण, तलाक, या धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज़ मौजूद हैं तो पीड़िता को अदालत में मामला दर्ज कराना होगा। पुलिस चाहकर भी विवाह रोकने की कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि यह सीधे तौर पर दंड प्रक्रिया संहिता के दायरे में नहीं आता।

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 494 के तहत तलाक के बिना दूसरी शादी करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए सात वर्ष तक की जेल का प्रावधान है। लेकिन इस कानून के अंतर्गत कार्रवाई तभी संभव है जब पीड़ित व्यक्ति लिखित शिकायत दे और मामला कोर्ट में चले। पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर शादी रोकने का अधिकार नहीं रखती।

समारोह जारी, सवालों के घेरे में पुलिस का रवैया
पति के सामने रोती और न्याय की मांग करती रेशमा को देखकर भी शादी की रस्में जारी रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने चाहे तो दहेज या धोखाधड़ी की धाराओं में भी कार्रवाई कर सकती थी लेकिन उन्होंने मामले को केवल “परिवारिक विवाद” मानकर छोड़ दिया।

घटना के बाद से पीड़िता न्याय की लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी है। उसने कहा उच्चाधिकारियों से मिलूंगी  अदालत जाऊंगी, मेरे साथ बड़ा अन्याय हुआ है। जब तक कानून मेरा साथ देगा, मैं लड़ती रहूंगी।”

यह मामला सिर्फ एक परिवार का विवाद नहीं बल्कि कानून, व्यवस्था और महिला अधिकारों से जुड़े मूल्यांकन का विषय बन गया है। सवाल यह उठता है कि जब पुलिस मौके पर मौजूद थी तो क्या उसे विवाह रुकवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाना चाहिए था? क्या एक महिला की आवाज़ इतनी कमजोर है कि प्रशासन के सामने भी अनसुनी रह जाए?

फिलहाल रेशमा गुजरात लौटने की तैयारी में है और उसने अपने पति व उसके परिवार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला न्यायालय के विवेक पर छोड़ दिया है। लेकिन इस घटना ने सामाजिक और कानूनी स्तर पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब सिस्टम को देना होगा

| |
Leave a comment
OKJ7

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams