Go!
सिंहपुर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 70 से अधिक लोगों की हुई जांच

सिंहपुर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 70 से अधिक लोगों की हुई जांच


15 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित, आयुष्मान योजना के तहत मिले उपचार सुझाव

रिपोर्ट - अभिषेक 

हाटा, कुशीनगर। स्थानीय ग्रामीणों की आँखों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एमटी आई केयर एंड चश्मा घर (Mt Eye Care & Chasma Ghar) की ओर से मोतीचक ब्लॉक के सिंहपुर गाँव में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 से अधिक लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई।

जाँच के दौरान विशेषज्ञ टीम ने 15 ऐसे मरीजों की पहचान की, जिन्हें मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है। सभी चिन्हित मरीजों को समय पर ऑपरेशन कराने तथा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से उपलब्ध निःशुल्क उपचार सुविधाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में आँखों की पावर जांच (चश्मे का नंबर), मोतियाबिंद पहचान एवं अन्य नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग की गई। नेत्र विशेषज्ञों ने लोगों को नियमित नेत्र परीक्षण एवं समय पर इलाज की आवश्यकता पर भी जागरूक किया।

आयोजनकर्ता अभिषेक सिंह (समाज सेवक) ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि रोकथाम योग्य अंधेपन को कम किया जा सके। शिविर संचालन में ऑप्टोमेट्रिस्ट मिथलेश सिंह एवं सेवा दल के विशाल कुमार और पप्पू सिंह का विशेष योगदान रहा।

शिविर सिंहपुर गाँव में आयोजित किया गया।
संपर्क: एमटी आई केयर एंड चश्मा घर, हाटा–कप्तानगंज रोड, शिवराजपुर चौराहा, हाटा, कुशीनगर
फ़ोन: 8931046844, 7394881414

| |
Leave a comment
3ZJN

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams