लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया डीएम को ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सहित चकमार्ग की पैमाईश की मांग को लेकर डीएम दरबार पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती पत्रक सौंपा है। बड़ी संख्या में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सदर तहसील क्षेत्र के सेहदा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में एक भी चकमार्ग नहीं है। जिससे आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम के आदेश पर लेखपाल द्वारा चकमार्ग का कार्य शुरू तो किया गया लेकिन गांव के ही एक दबंग के प्रभाव में आकर काम को आधे अधूरे में छोड़कर गायब भी हो गए। थाना दिवस पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी लेखपाल आए दिन हिलावली करते हुए कार्य को टालमटोल कर रहे है। थकहार कर इंसाफ की आस मे डीएम से गुहार लगाते हुए ग्रामीणों ने लेखपाल पर कार्यवाही सहित 1058, 1061 की पैमाईश कर सुविधारहित आवागमन के लिए चकमार्ग निर्माण की मांग की। इस दौरान शेखर यादव, गोविंद, अंगद, राधेश्याम, रामवती देवी, हौसिला देवी, मनिता देवी, देवराजी देवी, तारा देवी, सावित्री देवी, अच्छेलाल, शिवप्रसाद निषाद, अनीश, श्याम बिहारी यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।