राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र की बेटियो ने फिर लहराया बेटियो ने परचम
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/क्षेत्र के जगदीशपुर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 21 से 23 नवम्बर तक चल रहे सीनियर पुरुष व सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र के बेटियो ने एक बार फिर परचम लहराया है।
59 किलोग्राम भार वर्ग पुष्पा यादव ने फाइनल में गोल्ड जीता तो ज्योति पासवान ने सेमी फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि सीनियर स्टेट लेवल महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 21 नवम्बर से शुरू होकर 23 नवम्बर 2025 तक चलेगी।इसमे पहले दिन 21 नवम्बर 59 किलोग्राम भार वर्ग में पुष्पा यादव ने फाइनल में गोल्ड जीता तो जगदीशपुर की ज्योति पासवान ने सेमीफाइनल ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विदित हो कि पुष्पा यादव एशियन चैंपियनशिप भी जीत चुकी है तो वही ज्योति पासवान भी कई मेडल अब तक जीत चुकी है।