ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, बाल-बाल बचें बोलेरों सवार
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे से सटे रामूडिहा गांव के सामने फोरलेन पर शनिवार की शाम करीब 4 बजें कसया की तरफ जा रही बोलेरों में एक ट्रक ने टक्कर मार दिया।जिसमे बोलेरों सवार बाल-बाल बच गए।केवल गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।संयोग अच्छा था की कोई घायल नही हुआ।कुछ समय के लिए फोरलेन पर जाम लग गया।