NH 28 पर बाइक के सामने कुत्ता आने से युवक घायल कुत्ता बचाने के चक्कर मे हुआ घायल
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सिसवा उर्फ चनकापुर के पास फोरलेन पर अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिसमे उसे गंभीर चोटें आईं सूचना पाकर मौके पर पहुची एम्स पुलिस ने घायल को एम्स हॉस्पिटल भेजवाया।घटना शनिवार की रात लगभग नौ बजे की है।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुडिला हरपुर निवासी अभय रॉव 35 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र रॉव किसी काम से शनिवार को दिन में गोरखपुर गए थे।वापस आते समय शनिवार की रात लगभग नौ बजे ज्योही NH 28 के फोरलेन पर सिसवा उर्फ चनकापुर के पास फोरलेन पर बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया।जिसमें अभय राव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के सूचना पर पहुची जगदीशपुर चौकी पुलिस ने उसे एम्स हॉस्पिटल भेजवाया।