ग्राम सभा की पोखरे की जमीन पर अवैध कब्ज़ा, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
गोरखपुर/चौरी-चौरा। तहसील चौरी-चौरा क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर छोटकी कुरमौल, तप्पा-पतरा, परगना हवेली के ग्रामीणों ने ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़े के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित प्रार्थना पत्र भेजा है।
ग्रामीण चिरकुट प्रसाद एवं रामनिवास सागर सहित अन्य लोगों द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम सभा की आराजी संख्या 2237, रकबा 0.0770 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में गढ़हा/ पोखरी/ जलाशय श्रेणी 6(1) के रूप में दर्ज है, उस पर कन्हैया लाल पुत्र स्व. रामप्यारे, लालचंद एवं भरत पुत्र पूर्णवासी द्वारा अवैध रूप से पाटकर मकान और चारदिवारी का निर्माण कर लिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, गड्ढा पाट दिए जाने के कारण गांव में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आवेदन में यह भी दावा किया गया है कि कब्जाधारी दबंग प्रवृत्ति के हैं और विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जांच कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए और उसे मूल स्वरूप में पुनर्स्थापित किया जाए। साथ ही कब्जाधारियों के विरुद्ध भू-माफिया के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर तथा उपजिलाधिकारी चौरी-चौरा को भी प्रेषित की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।