प्रा विद्यालय भटगावा के छात्र उत्कर्ष ने जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में किया टाप
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
सरदार नगर/चौरा चौरा। जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता मे सरदार नगर ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय भटगावा के छात्र उत्कर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और ब्लाक का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता जिले शैक्षिक विकास एवं भाषा कौशल बढाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी। जिसने अनेक विद्यालयो के छात्र ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागिओ की शब्दावली की,सही स्पेलिंग,उच्चारण एवं भाषा की समझ की बहुआयामी परीक्षा ली गयी।कड़े मुकाबला होते हुए भी उत्कर्ष ने शातं मन ,तेज स्मरणीयशक्ति और दृढ आत्मविश्वास का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने छात्र एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी साथ ही एआरपी विनय धर द्विवेदी व एआरपी विनय सिंह वरिष्ठ शिक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला,मायापति,हरिश्चंद्र पाण्डेय ने छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए एवं बधाई दिया।