Go!
गणना पत्र भरवाने में SIR पर महत्वपूर्ण जानकारी देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं रईस अहमद

गणना पत्र भरवाने में SIR पर महत्वपूर्ण जानकारी देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं रईस अहमद

राकेश सिंह 

301 गौरा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रईस अहमद द्वारा लगातार गांव में जाकर अपने टीम के साथ जो लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं उनका फॉर्म भरने में सहयोग किया जा रहा है लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर फॉर्म भरने की लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ-साथ में अपील भी की जा रही है की गणना पत्र अवश्य भरे नहीं तो आपकी छोटी सी लापरवाही आपको मतदान करने से वंचित कर सकती है 4 दिसंबर 2025 इसकी अंतिम तिथि है उससे पहले ही आप अपने फार्म को भर के बीएलओ को रिसीव करा दें और एक रिसीविंग कॉपी अपने पास रखें आपके बीएलओ द्वारा गणना पत्र का दो फार्म दिया जा रहा है दोनों गणना पत्र के फॉर्म भरकर एक कॉपी अपने बीएलओ को दे दें और दूसरी कॉपी हस्ताक्षर करवरकर स्वयं अपने पास रख ले लापरवाही ना करें अन्यथा आप मतदान से वंचित हो सकते हैं इस अवसर पर फरीद अहमद राजकुमार गौतम जमाल अहमद रवि कुमार तस्नीम उल हक मोहम्मद राशिद नंदलाल आदि लोग उपस्थित थे

| |
Leave a comment
3X9C

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams