मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, परिवार बहन की शादी में गया था शामिल
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार / जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के रुद्वरापुर टोला मंगा पट्टी में बीती रात चोरों ने सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य कुसम्ही बाजार स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हॉल में बहन की शादी में शामिल होने गए थे।
सुबह करीब घर लौटे परिवार के लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि मकान के सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और घर का सामान बिखरा हुआ है। अलमारी तोड़कर चोरों ने करीब 70 हजार रुपये नकद और लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
घटना की सूचना मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद दोपहर में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक सैंपल लेते हुए जांच-पड़ताल की।
पीड़ित विनोद शंकर पटेल पुत्र जयश्री पटेल, निवासी रुद्वरापुर टोला मंगा पट्टी, ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिस पर शीघ्र रोक लगाने की जरूरत है।