उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राकेश सिंह
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मृतक शिक्षक विपिन कुमार यादव की प्रताड़ना के दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध उनके परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने, उनके परिवार को मृतक आश्रित के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त किए जाने, निर्वाचन आयोग के माध्यम से परिवार को मुआवजा दिलाए जाने, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगाए गए शिक्षकों के विरुद्ध की गई सभी कार्यवाहियों को वापस लेते हुए रोके गए वेतन आदि को तत्काल बहाल किए जाने अवकाश के दिनों में किए गए कार्यों के आवाज में प्रतिकर अवकाश दिए जाने शिक्षकों की गरिमा के अनुरूप अधिकारियों द्वारा उनसे सम्मानजनक ढंग से पेश आने कार्यालय समय के बाद उन्हें अनावश्यक फोन न किए जाने, उनकी मदद के लिए जनपद और तहसील स्तर पर एक हेल्प डेस्क बनाए जाने, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किए जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने तथा अवकाश पर लगाए गए रोक को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष/अध्यक्ष रूपईडीह अवधेश त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी यशवंत पांडे,सुशील कुमार,अमरेंद्र प्रताप सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ से सलाहकार राजेंद्र सिंह, जनपदीय संयुक्त मंत्री/अध्यक्ष तरबगंज बलवंत सिंह, जिला संगठन मंत्री/अध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक/ जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ला,जिला प्रवक्ता इरफान मोईन,नगर संयोजक मंजूर इलाही,मंत्री रुपईडीह राजेश तिवारी,मंत्री इटियाथोक चंद्र प्रकाश वर्मा,अध्यक्ष वजीरगंज अवनीश पांडेय,अध्यक्ष झंझरी अनुपम पांडेय,कोषाध्यक्ष झंझरी विपिन कौशल,रूपेश पांडेय,संजय सिंह,तेजेंद्र द्विवेदी,अशोक सिंह,राजेश पांडेय, अनुराग मिश्रा,सहित तमाम पदाधिकारी गण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।*