बस्ती से बड़ी खबर : हर्रैया पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, हत्या आरोपी गिरफ्तार
राजित राम यादव बस्ती
बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम और हर्रैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मात्र 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों से मिली सूचना पर पुलिस ने बेलाडे शुक्ल तिराहे से आरोपी महेंद्र को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से वह डंडा भी बरामद कर लिया, जिसका प्रयोग हत्या में किया गया था।
गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह और एसओजी प्रभारी विकास यादव ने किया। टीम में एसआई रूदौल यादव, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल इरशाद खान, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल सौरभ त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल योगेश यादव तथा कांस्टेबल विश्वजीत विश्वकर्मा शामिल रहे।
सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।