एचटी लाइन की चपेट में आने से मोलई निषाद की मौत, गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहां दर्शनवा टोला निवासी राजगीर मिस्त्री मोलई निषाद उम्र लगभग 62 वर्ष की बुधवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान मालिक रामप्रताप यादव द्वारा हाइटेंशन लाइन के ठीक नीचे मकान का निर्माण कराया जा रहा था। विद्युत विभाग के मना करने पर भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया था। जिसके चलते छत निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से मोलई निषाद की जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिवार के लोगों ने शव को दरवाजे पर रखकर हंगामा किया और मकान मालिक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आरोप था कि लापरवाही के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी इत्यांनद पांडेय घंटों समझाने के बाद पुलिस के इस आश्वासन पर कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले में गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।