इलाज के दौरान दम तोड़ गए दोनों युवक, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए थे पल्सर सवार
रिपोर्ट,, विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कुसम्ही कोठी चौराहे के समीप ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से दो पल्सर सवार युवक गभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार जुमानी साहानी उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र दुर्बल साहानी दुसरा बबलू उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्व.चंद्रभान निवासी जंगल सुभान अली बेलवा थाना पिपराइच। मोतीराम से कुसम्ही बाजार की तरफ आ रहे थे। शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब ज्योही कुसम्ही कोठी के समीप पहुंचे थे कि अचानक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाहन के चपेट में आ गये। जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुच कर घायल को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुचाया । जहां इलाज के दौरान दोनों की एम्स मौत हो गई।