NH 28 के फोरलेन पर खड़ी ट्रक में पीछे से बस टकराई,तीन घायल।
रिपोर्ट,, विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत
रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने फोरलेन पर गुरुवार की देर रात लगभग 12.20 बजे फोरलेन पर खड़ी ट्रक के पीछे अनुबन्धित बस टकरा गई। जिसमे बस में सवार तीन यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर कर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुकरौली भिजवाया। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद निवासी शहबान अहमद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र इमामुद्दीन व फतेहपुर जिले के मालवा थाना क्षेत्र के बाजापुर निवासी राममिलन उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र मेवालाल और विहार प्रान्त के सीवान निवासी अब्दुल हुसेन उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र दिलमोहम्मद गुरुवार की रात मेंं उत्तरप्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा अनुबन्धित बस में सवार होकर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। कि उसी दौरान NH 28 के फोरलेन पर रिलायंस पम्प के पास खराब ट्रक खड़ी थी उसी के पीछे अनुबन्धित बस टकरा गई जिसमे बस में सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। बस पड़रौना से गोरखपुर जा रही थी। बस में चालक सहित कन्डेक्टर व खलासी को लेकर कुल 12 लोग सवार थे।