दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार, गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शनिवार की शाम करीब 5 बजे अंडरपास के पास फोरलेन की उत्तरी सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर फैक्चर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकनीलकंठ निवासी धर्मेन्द्र चौधरी (38 वर्ष), पुत्र रामाकान्त चौधरी, शनिवार की शाम सोनबरसा बाजार स्थित अंडरपास के पास फोरलेन की उत्तरी सर्विस लेन से कसया की ओर जाने के लिए अपनी बाइक मोड़ रहे थे। इसी दौरान कसया की ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।