खोराबार में निकली भव्य बाइक रैली, विशाल हिंदू सम्मेलन के लिए माहौल गर्म
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। हिंदू समाज में बंधुता, सहयोग, परस्पर प्रेम और स्वाभिमान को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के पूर्व जन-जागरण अभियान के तहत 12 दिसंबर 2025 को खोराबार में भव्य बाइक रैली निकाली गई। यह सम्मेलन 17 दिसंबर 2025, बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक खेल मैदान खोराबार (निकट जी.एम. अकैडमी) में आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा० सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले मुख्य अतिथि होंगे।
रैली की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे खोराबार विद्यालय मैदान से हुई। नेतृत्व सम्मेलन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता विजय कुमार शुक्ल तथा संघ प्रचारक मालवीय नगर संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
लगभग 200 बाइक सवारों का यह काफिला पटाखा चौराहा, खोराबार बाजार, झारखंडी मंदिर, शिवपुर कॉलोनी, संस्कृत विद्यालय और रानी दियरा मार्ग से होते हुए पुनः ग्राउंड में पहुँचा। समापन पर प्रतिभागियों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एस.के. शर्मा अजय जी, बस्ती प्रमुख भाई साहब, जी.पी. त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी, डॉ. दिनेश यदुवंशी, सभासद राजा यादव, रणंजय सिंह जूगनू, अमलेश शुक्ला, विनय सिंह, एडवोकेट विनोद सिंह बघेल, सुभाष राय, पिंटू पांडे, राज नारायण सिंह, एडवोकेट रमेश राय, मनोज सिंह, बलराम, अनिल सिंह, अमरेश मिश्रा, अजय दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि यह बाइक रैली 17 दिसंबर को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निकाली गई है।