खोराबार में नारी शक्ति सम्मान समारोह के तहत 8 जोड़ियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र के रायगंज बेलवार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के प्रांगण में नारी शक्ति सम्मान समारोह के अंतर्गत सामूहिक विवाह एवं कन्यादान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अर्पित कसौधन पुत्र दिलीप कसौधन ने किया। मुख्य मार्गदर्शक के रूप में एस.के. शर्मा ने पूरे वैदिक रीति-रिवाजों से आठ जोड़ियों के विवाह संस्कार संपन्न कराए और सभी कन्याओं के पांव पखारकर उनका सम्मान किया।
आयोजक अर्पित कसौधन ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह सामाजिक उद्देश्य से किया गया है, किसी भी राजनीतिक प्रेरणा से नहीं। उन्होंने कहा कि “गरीबों की बेटियों का हाथ थामकर उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत देना ही हमारे अभियान का सबसे बड़ा पुण्य और हमारा सच्चा सम्मान है।”
उन्होंने कहा कि अनाथ, गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह कराना उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार भी व्यक्त किया।
विवाह संस्कार बनारस से आए पंडित जी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराए गए। सभी नवविवाहित जोड़ियों ने सात फेरे लेकर जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, समाजसेवी होशीला सिंह, रविंद्र आर्यन, प्रधान प्रदीप यादव (जंगल केवटलिया), संगम सिंह, धीरज चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने इस सामाजिक पहल का साक्षी बनकर नवविवाहित जोड़ियों को आशीर्वाद दिया।