सोनबरसा बाजार में आस्था सोलर सोल्यूशन के नए ब्रांच का शुभारंभ
पूर्व व वर्तमान ब्लॉक प्रमुखों ने किया उद्घाटन, पीएम सूर्य घर योजना को बताया जन-कल्याणकारी
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार, गोरखपुर
गोरखपुर/पिपराइच ब्लॉक क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में मंगलवार को आस्था सोलर सोल्यूशन के नए ब्रांच का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पिपराइच के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ब्रांच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल ने केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना आम नागरिकों को बिजली बिल के बोझ से राहत देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि इससे घरेलू उपभोक्ताओं को दीर्घकालीन आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही ने कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा से जुड़े संस्थानों की स्थापना से लोगों को बेहतर तकनीकी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उद्घाटन समारोह में स्वप्निल पाठक, सत्य प्रकाश मिश्रा, श्रीकृष्णा गुप्ता, राहुल जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह, अष्टभुजा तिवारी, बृजेश पाठक, जनार्दन पाठक, अवध बिहारी पाठक, छेदी मिश्र एवं सुभाष सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।