नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व विधायक माधो पासवान की पत्नी की तृतीय तिथि पर उमड़ा जनसैलाब
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा।
गोरखपुर जनपद के विकासखंड खोराबार अंतर्गत मोतीराम अड्डा में पूर्व विधायक माधो पासवान की धर्मपत्नी की तृतीय तिथि के अवसर पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का वातावरण देखने को मिला।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक माधो पासवान ने दिवंगत पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से सधाजलि दी। इस दौरान उपस्थित जनसमूह भी गमगीन नजर आया। सभा में ग्राम प्रधान राजू पासवान, अरुण पासवान, बहादुर पासवान, बिकेश, देवानंद पासवान, विशाल गुप्ता, दीपु जायसवाल, पप्पू, सुशील चौबे, कृष्ण सहित सैकड़ों ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता व शुभचिंतक मौजूद रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत महिला सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई थीं। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
सभा में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम शांत, गरिमामय और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जहां हर आंख नम और हर दिल दुख से भरा हुआ नजर आया।