गहिरा चौबे टोला ने जीती वार्षिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गहिरा चौबे टोला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गहिरा चौबे टोला की टीम ने भैरोपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के युवा आयोजकों परवेज़ और राजन द्वारा किया गया। उनके उत्कृष्ट आयोजन की स्थानीय ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों ने सराहना की।
प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई मजबूत टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबलों में आई.पी.पी. देवरिया और भैरोपुर के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गहिरा चौबे टोला ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला गहिरा चौबे टोला और भैरोपुर के बीच खेला गया। पहले सेट में गहिरा चौबे टोला ने बढ़त बनाई, जबकि दूसरा सेट भैरोपुर ने अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और चौथे सेट में गहिरा चौबे टोला ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की और पांचवां सेट खेले जाने से पहले ही मुकाबला समाप्त कर विजेता बना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीरेंद्र पासवान (यूपी विजेता) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को काजू यादव द्वारा नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्लोक को तथा मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मुद्दसिर को रब्बुल हुसैन एवं इरशाद अंसारी के हाथों प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा मिला और युवाओं में उत्साह देखने को मिला।