ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।
जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बसई इकबलापुर गांव निवासी हैदर अली ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार और लाखों रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता हैदर अली ने बताया कि ग्राम प्रधान साल्हीन द्वारा गांव में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं में अनियमितताएं की गई हैं। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत लाखों रुपये का भुगतान दिखाया गया, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। इसके अलावा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
हैदर अली का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पात्र लाभार्थियों से अवैध वसूली की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में पूर्व में कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की गई, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर ग्राम प्रधान को बचा लिया गया।
इस बार शिकायतकर्ता ने ठोस साक्ष्यों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।