आज कुसम्ही बाजार में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रिपोर्ट — विनोद कुमार
सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में आज दिनांक 20 दिसंबर (शनिवार) को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. के. पाण्डेय द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में श्वास रोग, पेट संबंधी रोग, मानसिक रोग, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर), कमजोरी, रक्त की कमी (एनीमिया) तथा बच्चों से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं पर भी विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध रहेगा।
शिविर में अस्थमा, लीवर रोग, थायराइड, गैस्ट्रिक समस्या, तनाव, चिंता एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की भी जांच की जाएगी। आयोजकों के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।