ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार NH 28 के हाईवे पर बना क्रासिंग पर रविवार की सुबह लगभग 9 बजे एक ट्रक ने हाईवे पर बना क्रासिंग पार कर रहें बाइक सवार युवक को रौद दिया।जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।
कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के हंसखोर निवासी अजीत उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रामबहाल रविवार की सुबह अपनी बाइक लेकर सोनबरसा बाजार NH 28 के हाईवे पर बना क्रासिंग पार कर रहें थे उसी दौरान कसया की तरफ से आ रहा तेज गति ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।जिसमे युवक की मौके पर मौत हो गई।