झंगहा में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित, महिला सुरक्षा व स्वावलंबन पर जोर
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
झंगहा गोरखपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के ग्रामसभा बरही में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना रहा।
यह सम्मेलन पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार शर्मा एवं झंगहा थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देशन में झंगहा पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं किशोरियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा विभिन्न सरकारी सहायता सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं, किशोरियां, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, मिशन शक्ति केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी गई।
महिलाओं से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या असहज स्थिति में बिना झिझक पुलिस अथवा संबंधित हेल्पलाइन नंबरों का सहारा लें। कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकर्ताओं, बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर एसआई अंकुर सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल निधि सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।