अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर।एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग गांव के पास फोरलेन हाईवे पर बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान कुंतला देवी (उम्र लगभग 67 वर्ष), पत्नी स्लाम, निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना हाटा कोतवाली, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह 15 मील चौराहे के पास हाईवे पैदल पार कर रही थीं, तभी कसया की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया गया कि कुंतला देवी भीख मांगकर अपना तथा अपने पति का भरण-पोषण करती थीं। उनके पति की आर्थिक स्थिति भी अत्यंत दयनीय बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही सोनबरसा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतका नीले रंग की साड़ी पहने हुई थीं। उनके पास से एक झोले में कुछ मछली और फुटकर सिक्के बरामद हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुजुर्ग महिला आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर भीख मांगकर जीवन यापन करती थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।