ग्रामीण प्रतिभा का गौरव: चांदनी और कोच डॉ. राजकुमार मौर्य का भव्य स्वागत
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा। चौरीचौरा क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक अंतर्गत गुरुवार को लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज में ताइक्वांडो खिलाड़ी चांदनी प्रतिभा एवं उनके कोच डॉ. राजकुमार मौर्य के प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेशमणि तिवारी ने माल्यार्पण कर दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कोच एवं खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। गोरखपुर की ताइक्वांडो टीम ने कोच डॉ. राजकुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर इसका उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने चांदनी प्रतिभा को बधाई देते हुए बताया कि उनका चयन 27 व 28 दिसंबर को गोरखपुर में आयोजित होने वाली ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
समारोह में विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।