Go!
भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर में मनाया गया वीर बाल दिवस

भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर में मनाया गया वीर बाल दिवस

 

राष्ट्र धर्म संस्कृति के रक्षा के लिए प्राणो की आहूति देने शाहबादो से प्रेरणा देने की जरूरत - विजय बहादुर पाठक 


उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र के संत कवलधारी दास इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस पर वक्ताओं ने उनकी शहादत को याद किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर ब्लाक में पड़ने वाले संत कवलधारी इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस बताया गया। कार्य में मुख्य अतिथि विधानसभा परिसर सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक रहे। कार्य क्रम का शुरुआत मां सरस्वती व शहीद शाहजादों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रांगण में लगी प्रर्दशनी का अवलोकन किया। उन्होंने ने कहा कि शाहजादों ने अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए अल्प आयु में अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने ने कहा कि हम बाल दिवस तो मनाते हैं लेकिन जो सचमुच में बाल दिवस मनाया जाना चाहिए था ऐसा किसी सरकारों ने नहीं किया।आज मोदी सरकार साकार कर रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमें इनसे प्रेरणा लेकर अपने धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश हित के लिए सतत् काम करने की जरूरत है। हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है ।
विद्यालय की छात्राओं ने गुरु गोविंद के परिवार की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद राजभर व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिषठ नेता जिला महामंत्री हरीश तिवारी, नीरज तिवारी,अशोक सिंह,अजय सिंह, मनीष सिंह, धीरज तिवारी, मनोज कुमार यादव, शैलेन्द्र यादव,केशरी नारायन सिंह,अजय यादव, बृजेश राय, अजय यादव,अजय राय,लाल चंद यादव, सत्य नारायण तिवारी,शिनोद मौर्य , धीरज गिरी, पदमाकर सिंह, विद्या नन्दन भारतीय अनूप सिंह , भानु प्रताप सिंह, मनीष सिंह, बलराम तिवारी, विजय भारती, विवेक राय,शतीश राय, सर्वेश राय शैलेन्द्र कुमार राय, आदि मौजूद रहे। विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने आभार व्यक्त किया।

| |
Leave a comment
P65O

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams