रामपुर चौराहे पर रामलीला मंचन, सीता हरण व जटायु वध का सजीव प्रदर्शन
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मोतीराम अड्डा - झंगहा मार्ग स्थित रामपुर चौराहे पर आयोजित रामलीला मंचन में शनिवार दिन में सीता हरण एवं जटायु वध के मार्मिक दृश्यों का सजीव मंचन किया गया। मंचन के माध्यम से समाज को बुराई से सावधान रहने और जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दिया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा।
श्री बांके बिहारी आदर्श रामलीला मंडल, कुशीनगर के तत्वावधान में यह रामलीला 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर 29 दिसंबर तक चलेगी। प्रतिदिन दिन में 11 बजे से 2 बजे तक तथा सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक मंचन किया जा रहा है। रामलीला देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और धार्मिक आनंद ले रहे हैं।
कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, जंपिंग गेम, घोड़ा झूला आदि की भी व्यवस्था की गई है, जिससे मेले जैसा माहौल बना हुआ है।
रामलीला कमेटी के संरक्षक सोनू शरण दास ने बताया कि इस रामलीला मंचन के माध्यम से ऐतिहासिक रामायण को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामायण के आदर्श चरित्र और उसके उपदेश आज के युवा वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के लिए मार्गदर्शक हैं। कमेटी का उद्देश्य आदर्श समाज की स्थापना करना है।
रामपुर चौराहे पर आयोजित इस रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कनोजिया, विक्की यादव, बाबू राम यादव सहित अनेक स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।