मित्रम परिवार ने सांसद रवि किशन से की मुलाकात, एनजीओ की संयुक्त बैठक का दिया प्रस्ताव
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर में सामाजिक संगठनों को एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मित्रम परिवार, बीडीएस केयर फाउंडेशन, तारा स्मार्ट हेल्प फाउंडेशन एवं संगीता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सांसद रवि किशन शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान एनजीओ की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव उन्हें सौंपा गया।
बीडीएस केयर फाउंडेशन के राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस प्रकार शहर में व्यापारी, पत्रकार एवं अन्य वर्गों के संयुक्त संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, उसी तरह एनजीओ के लिए कोई ऐसा साझा मंच नहीं है, जहां वे अपनी समस्याओं और सुझावों को प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रख सकें।
इस अवसर पर बीडीएस केयर फाउंडेशन के राजेश कुमार, मित्रम परिवार के संस्थापक दीप मित्राम, तारा स्मार्ट हेल्प फाउंडेशन के चेयरमैन विशाल सिंह तथा संगीता सेवा संस्थान की संस्थापक संगीता मित्राम ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों को एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाए, ताकि एनजीओ इन योजनाओं के माध्यम से समाज के विकास में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें।
प्रस्ताव से सहमत होते हुए सांसद रवि किशन ने एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करने, बैठक आयोजित कराने तथा हर संभव सहयोग एवं मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों में राजेश कुमार, दीप मित्राम, संगीता मित्राम, विशाल सिंह, आयुषी मित्राम, रेंचु पासवान, सौरव पांडेय, राहुल, कार्तिक, विश्वास तिवारी, दीपू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।