माड़ापार में ठंड से राहत: ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र की ग्राम पंचायत माड़ापार में रविवार शाम ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान सुशीला शाही के नेतृत्व में सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों, गरीबों एवं दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि “सबका साथ, सबका विकास” के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अपील की कि कड़ाके की ठंड में कोई भी गरीब या निराश्रित व्यक्ति मदद से वंचित न रहे।
प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शाही ने बताया कि ग्राम पंचायत माड़ापार में हर वर्ष शीतकाल के दौरान गरीबों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जाते हैं, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। कंबल पाकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व पंचायत प्रशासन के प्रति आभार जताया।