Go!
ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य समापन

ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य समापन

विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर 

बुद्ध भूमि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा एस.डी. पब्लिक स्कूल, चिलबिलवा (थाना पिपराइच), गोरखपुर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप–2025 का भव्य समापन रविवार, 28 दिसंबर को देर रात सम्पन्न हुआ।
फाइट स्पर्धा में गोरखपुर ताइक्वांडो टीम ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाटा बड़हलगंज की टीम द्वितीय तथा डीएनटीए देवरिया की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं पूमसे स्पर्धा में मॉडल प्राइमरी स्कूल तिलौली, सरदारनगर (गोरखपुर) ने प्रथम, डीएनटीए देवरिया ने द्वितीय और एस.सी. बोस पब्लिक स्कूल, सुकरौली (कुशीनगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की।
आयोजक डॉ. राजकुमार मौर्य ने बताया कि ज्यूरीशिप की जिम्मेदारी नेशनल रेफरी श्री आलोक मिश्र ने निभाई। रेफरी पैनल में निष्ठा त्रिपाठी, प्रतिभा गौतम, मरजीना खातून, रीति मद्देशिया, राजाराम विश्वकर्मा, राज मिश्र एवं आयुष यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस चैंपियनशिप में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, वाराणसी, मऊ, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, बरेली सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, गोवा और महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से कुल 447 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिलीप कुमार, रामसकल मौर्य, बृजेश सिंह, श्रीमती अल्पा निगम, सावित्री मौर्य, मधुसूदन मौर्य, संतोष चौहान, सोनम चौहान एवं किरण शामिल रहे। अतिथियों ने ज्यूरी, रेफरी, कोच एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिवकुमार, रत्नेश, चंद्रशेखर चौहान, परशुराम, परमात्मा, रामलवट मौर्य, रमेश, नरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. सिंह ने आयोजक डॉ. राजकुमार मौर्य एवं उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इस स्तर की ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन अत्यंत सराहनीय है। आयोजक, टीम और खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
आयोजक डॉ. राजकुमार मौर्य ने बताया कि मई 2026 में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

| |
Leave a comment
F24R

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams