पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली देहात में ग्राम प्रहरियों के साथ सम्मेलन आयोजित, कंबल एवं टॉर्च का किया गया वितरण।
राकेश सिंह
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली देहात परिसर में ग्राम प्रहरियों के साथ एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए कंबल एवं उनके कर्तव्यों के सुचारु निर्वहन हेतु टॉर्च वितरित किए गए। सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को उनके दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ग्राम प्रहरियों की भूमिका को ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा भविष्य में भी समन्वय एवं सजगता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात श्री शमशेर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।