दिवंगत शिक्षामित्र नानबच्चा के परिजनों को अखिलेश यादव ने दी दो लाख की आर्थिक सहायता
राकेश सिंह
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में बनगांई बूथ पर बतौर बीएलओ तैनात शिक्षामित्र नानबच्चा की ब्रेन हैमरेज से हुई मृत्यु को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। शिक्षामित्र नानबच्चा पर ड्यूटी के अत्यधिक दबाव के चलते अचानक ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिसके बाद उनका इलाज लखनऊ में कई दिनों तक चला, लेकिन चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शिक्षामित्र नानबच्चा के निधन की जानकारी पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दी गई। इस पर अखिलेश यादव ने प्रकरण को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मंगलवार को पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया दो लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां तथा पार्टी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि भविष्य में पार्टी की सरकार बनने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ-साथ शिक्षामित्र नानबच्चा की पुत्री के विवाह में भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा। पार्टी नेताओं ने दिवंगत शिक्षामित्र की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी। पीड़ित परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया है।