स्कूली बस से टकराई कार, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे कार सवार बच्ची समेत दो घायल
रिपोर्ट: विनोद कुमार | सोनबरसा बाजार/जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कुसम्ही बाजार के पास बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूली बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक आठ वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि बस में सवार दर्जनों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र अरुण शेख (उम्र 30 वर्ष), निवासी कसया, थाना कसया, अपने परिवार के कुछ सदस्यों को कार से गोरखपुर जंक्शन छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कुसम्ही बाजार के पास पहुंची, अचानक वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस से जा टकराई।
टक्कर में कार सवार अरुण शेख तथा उनके साथ बैठी आदिया पुत्री असद (उम्र 8 वर्ष) घायल हो गईं। कार में मौजूद अन्य लोग सुरक्षित बच गए। वहीं हादसे के बाद बस में बैठे छात्र-छात्राएं घबरा गए, लेकिन सौभाग्यवश किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।