परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के मनीष ने खोला निशुल्क कपड़ा बैंक।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाज़ार के रहने वाले मनीष वर्मा इस कड़ाके की ठंड में निशुल्क कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया है मनीष ने बताया कि इस ठंड के मौसम में कुसम्ही बाजार,नन्दा नगर में जरूरतमंदों को निशुल्क कपड़ा दिया जाता है उन्होंने बताया कि कई सारे ऐसे जरूरतमंदों तक कपड़े दिए जा चुके और आगे भी ठंड को देखते हुए कपड़े देने का कार्य चलता रहेगा और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आपके भी क्षेत्र में या आपके गांव में ऐसी कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मिले जिसके पास ठंड में गर्म के कपड़े ना हो तो आप हमारी संस्था को जरूर सूचित करें जिससे कि हम वहां तक कपड़े पहुंच सके आपको बताते चले कि मनीष पिछले 17 सालों से इस प्रकार के अनेकों सामाजिक कार्य निस्वार्थ भाव से करते चले आ रहे हैं
कपड़ा बैंक की सेवा कार्य में मनीष जी के साथ उनके सहयोगी बंटी मोदनवाल अंशु पांडे घनश्याम कसौधन राघवेंद्र गुप्ता सियाराम गुप्ता राजू पवन दीपक सूरज मौजूद रहे