Go!
मकर संक्रांति पर झंगहा मार्ग पर उमड़ा जनसैलाब, खेल-संस्कृति का संगम

मकर संक्रांति पर झंगहा मार्ग पर उमड़ा जनसैलाब, खेल-संस्कृति का संगम

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर 

गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मोतीराम अड्डा–झंगहा मार्ग स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल के बगल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की आवाज के रूप में मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी गोरखपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने की। कार्यक्रम के आयोजक मन्तोष यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं सह-आयोजक राकेश यादव (प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-62) रहे।
मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए को मजबूत करने की आज सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस दिन समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझ लेगा, उसी दिन पार्टी और उत्तर प्रदेश दोनों का विकास होगा। कार्यकर्ता मजबूत होगा तो समाज में भ्रष्टाचार और शोषण की कोई जगह नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है, ऐसे में समाज को सशक्त करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। लोकगीत गायक शिल्पी राज, विजय चौहान, गायत्री यादव, मनोज मधुर, धर्मेंद्र सोलंकी एवं वीर सिंह अकेला निषाद ने अपने सशक्त गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आयोजित क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में दिनेश चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूटी जीती, जबकि अभिषेक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एलईडी टीवी हासिल की। तृतीय स्थान पर रितेश कुमार निषाद रहे, जिन्हें साइकिल प्रदान की गई। रोहित, प्रिंस निषाद, सूर्यभान भास्कर सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर मनोज कुमार गौतम, मार्कण्डेय यादव, बबलू अंसारी, लालजी, रमेश यादव, संजय यादव, लालमन, रामधारी, सागर यादव, विपिन, सुनील, जितेंद्र, विजय, अवधेश यादव, हरेंद्र यादव, अविनाश तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद अमहिया ग्राम सभा स्थित पीडीए भवन का विधिवत शिलान्यास किया गया। आयोजन ने सामाजिक समरसता, खेल प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।

| |
Leave a comment
58N0

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams