मंतोष–राकेश यादव के आयोजन में व्यवस्थाएं नदारद, पत्रकारों को पानी तक नहीं
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। मोतीराम अड्डा–झंगहा मार्ग स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल के बगल में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, जिसका आयोजन मंतोष यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं राकेश यादव (प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य) द्वारा किया गया, में अव्यवस्थाएं खुलकर सामने आईं। कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों के लिए पानी पीने तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे मीडिया कर्मियों में असंतोष देखा गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी का प्रचार और क्रास कंट्री दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करना बताया गया था, लेकिन पूरा आयोजन गायन और नृत्य प्रस्तुतियों पर ही केंद्रित नजर आया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकता के कारण कई बार मंच संचालन और पंडाल क्षेत्र में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही।
स्थानीय लोगों और कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों का कहना था कि इतने बड़े आयोजन में बुनियादी व्यवस्थाओं का अभाव दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोजन के दौरान अनुशासन और समन्वय की कमी के चलते कार्यक्रम की गंभीरता प्रभावित हुई।
कुल मिलाकर मंतोष यादव और राकेश यादव के आयोजन में प्रचार और मनोरंजन तो प्रमुख रहा, लेकिन व्यवस्था, अनुशासन और मीडिया सम्मान जैसे जरूरी पहलुओं की अनदेखी होती नजर आई।