पीडीए भवन योजना से उजड़ा परिवार को मिला सहारा, लाल बिहारी यादव ने किया शिलान्यास
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
झंगहा (गोरखपुर)। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित पीडीए भवन योजना के तहत एक पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की गई। विकासखंड खोराबार की ग्राम सभा जंगल गोरी नंबर दो (अमहिया) के दक्षिण टोला में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव ने स्वर्गीय सुरेंद्र भारती के परिवार के लिए प्रस्तावित आवास निर्माण हेतु भूमि का शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि बीते 23 अक्टूबर 2024 को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सुरेंद्र भारती एवं उनके पुत्र विजय की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और आर्थिक संकट गहरा गया। घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को पीडीए भवन योजना के अंतर्गत आवास सहायता के लिए चयनित किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने मृतक की पत्नी चंपा देवी, पुत्र बबलू एवं पुत्री मनीषा से संवाद कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पीडीए भवन योजना का उद्देश्य ऐसे कमजोर, असहाय और पीड़ित परिवारों को सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास है। समाजवादी पार्टी संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित कैलाश नाथ यादव, रामउग्रह यादव, मणिदेव मल्ल, राकेश यादव, राहुल, सौरभ, आदित्य, धर्मेन्द्र, राजन समेत पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।