Go!
चौरी-चौरा के ब्रह्मपुर में स्थापित होगी विश्व की पहली महाराज यदु की प्रतिमा, बनेगा “श्री यदुधाम पीठ”

चौरी-चौरा के ब्रह्मपुर में स्थापित होगी विश्व की पहली महाराज यदु की प्रतिमा, बनेगा “श्री यदुधाम पीठ”

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के चौरी-चौरा क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुर में विश्व की पहली महाराज यदु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही यहां “श्री यदुधाम पीठ” की स्थापना की जाएगी, जो यदुवंश और हैहयवंश की सांस्कृतिक, वैदिक एवं ऐतिहासिक चेतना का प्रमुख केंद्र बनेगा। उक्त घोषणा ओबीसी पार्टी (वन भारत सिटीजन पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की। इस अवसर पर श्री यदुधाम पीठ का कैलेंडर भी जारी किया गया।
काली शंकर यदुवंशी ने बताया कि श्री यदुधाम पीठ परिसर में 11 फीट ऊंची स्वर्णमयी महाराज यदु की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही श्री राधा-कृष्ण तथा सहस्त्रबाहु अर्जुन (कार्तवीर्य अर्जुन) की दिव्य प्रतिमाएं भी स्थापित होंगी। यह पीठ न केवल यादव समाज, बल्कि जायसवाल (हैहयवंशी) समाज की साझा विरासत का प्रतीक होगी।
उन्होंने कहा कि यदुकुल, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया, उसी वंश के संस्थापक महाराज यदु को इतिहास में अपेक्षित सम्मान नहीं मिल पाया। वर्तमान में विश्व में न तो महाराज यदु की कोई प्रतिमा है और न ही यदुवंश का कोई स्वतंत्र पीठ। इसी ऐतिहासिक उपेक्षा को समाप्त करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।
प्रेस वार्ता में काली शंकर यदुवंशी ने उन राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने वर्षों तक यादवों और पिछड़े वर्गों के नाम पर राजनीति की, लेकिन उनके सांस्कृतिक गौरव को स्थापित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यदुवंश किसी पार्टी की जायदाद नहीं, बल्कि एक जीवंत सामाजिक-सांस्कृतिक परंपरा है।
उन्होंने यह भी बताया कि श्री यदुधाम पीठ को शोध, अध्ययन, साधना, युवा नेतृत्व प्रशिक्षण और संगठन का केंद्र बनाया जाएगा। यहां यदुवंश और हैहयवंश के गौरवशाली इतिहास का प्रलेखन किया जाएगा तथा युवाओं में आत्मगौरव और सामाजिक चेतना को मजबूत किया जाएगा।
काली शंकर यदुवंशी ने इस अभियान की प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें यह संकल्प एक स्वप्न के माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने पूर्वजों का दैवीय आदेश मानते हुए जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया है। आगामी चरण में भूमि पूजन, शिलान्यास, निर्माण योजना और जनसहयोग अभियान की विस्तृत रूपरेखा शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी।
प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
UMN1

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams