विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों पर मतदाता सूची का सार्वजनिक अवलोकन
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर/जगदीशपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को जगदीशपुर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को अद्यतन मतदाता सूची दिखाई गई। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने मौके पर मौजूद नागरिकों को सूची में नाम खोजकर पढ़कर सुनाए और आवश्यक जानकारी दी।
लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज जगदीशपुर में स्थापित बूथों पर पर्यवेक्षक विपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बीएलओ उदय प्रताप मल्ल, संगीता पासवान एवं धनंजय सिंह ने एसआईआर प्रक्रिया के बाद तैयार की गई मतदाता सूची का अवलोकन कराया। कई मतदाताओं ने अपने नाम, पता एवं अन्य विवरणों की पुष्टि की।
अभियान के दौरान नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु आवेदन भी स्वीकार किए गए, जिससे पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल होने का अवसर मिला। कार्यक्रम के समय अभिषेक पासवान सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।