Go!
आजमगढ़। टैक्स बार ने बुलाई आपात बैठक, चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप,

आजमगढ़। टैक्स बार ने बुलाई आपात बैठक, चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप,


उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़:: मनमाने ढंग से समाचार पत्र में चुनाव प्रक्रिया का कराया प्रकाशन, एल्डर कमेटी ने की चुनाव के नई तारीख की घोषणा।

एल्डर कमेटी चुनाव 2026 के मद्देनजर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश यादव ने बताया कि 4 फरवरी को टैक्स बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चुनाव का निर्णय लिया गया है। 
जिसके क्रम में 30 जनवरी को पर्चा दाखिला, 31 को जांच और 2 फरवरी को वापसी फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी। 

चुनाव अधिकारी जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि यह चुनाव बीते 2 जनवरी को होना था जबकि धांधली की मंशा से इसकी तिथि 28 फरवरी को निर्धारित कर दी गई। और चुनाव के दिन तत्कालीन चुनाव अधिकारी द्वारा नियमों को ताख पर रखकर पर्चे की वैद्यता और अवैधता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव कराने से इंकार कर दिया गया। इतना ही नहीं चुनाव अधिकारी द्वारा पपत्रों का दुरपयोग करते हुए फर्जी तरीके से चुनाव प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन भी करा दिया गया।बार के 50 से भी अधिक सदस्यो ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए चुनाव कराने की नई तिथि की घोषणा कर दी।

| |
Leave a comment
X7RI

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams