गोरखपुर - : विद्युत शार्ट सर्किट से दो एकड़ गेहूं की फसल खाक
चौरीचौरा के चौरी सतहवा पश्चिमी टोला में लगी आग, विद्युत विभाग पर आरोप
चौरीचौरा, गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी के सतहवा पश्चिमी टोला में गुरुवार की दोपहर विद्युत के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पांच किसानों के खेत में खड़ी करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। हल्का लेखपाल नितिश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर किसानों के जले गेहूं की फसल का आकलन किया
ग्राम चौरी टोला सतहवा पश्चिमी के निवासी सुभाष चन्द्र का आरोप कि बिजली विभाग चौरीचौरा को दो बार शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कर मांग किया कि खेत में तार ढीले हो कर लटक रहे हैं। जिससे फसल के साथ जनहानि हो सकता है। खेत मे लगाया गया पोल टेढ़ा हो गया है और तार नीचे लटक रहा है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया और आज उन्ही तारों के कारण उनके साथ कई अन्य किसानों की खड़ी गेंहूं कि फसल जलकर खाक हो गयी।