Go!
बालिकाएं सृष्टि सृजन की महत्वपूर्ण आधार है: शिवेंद्र सिंह

बालिकाएं सृष्टि सृजन की महत्वपूर्ण आधार है: शिवेंद्र सिंह

 

बी.ए और बीकाम  तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

गोरखपुर । जीवन में चाहे जैसी भी कठिनाइयां हो, अगर दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी उद्देश्य असंभव नहीं होता।संकल्प वह शक्ति है जो असंभव को भी संभव बना देती है । छात्रों छात्राओं को संकल्प लेने चाहिए ताकि वे अपनी पढ़ाई और जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें, नए कौशल सीख सकें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें.संकल्प का उद्देश्य महिलाओं में आत्म-सम्मान की भावना, स्वयं के निर्णय लेने की उनकी क्षमता तथा स्वयं और दूसरों के लिए सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित करने के उनके अधिकार को बढ़ावा देना है।  जिस प्रकार बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं हो सकती। बालिकाएं सृष्टि सृजन की महत्वपूर्ण आधार है।     उक्त बातें बाबू रामनरेश सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज कोना, सोनबरसा बरही में आयोजित स्नातक 6सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति व महाविद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम विक्रम सिंह ने कहा।
      नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया के प्रधानाचार्य डॉक्टर गिरजेश कुमार पांडे  ने कहा कि शिक्षित होकर हमारे देश की बेटियां अतल तल से लेकर नभ तल  तक छू रही है यदि शिक्षक अपने कर्तव्य बोध का पूर्ण रूप पालन करें तो पूरी दुनिया में भारत के समान कोई अन्य देश परिलक्षित नहीं हो रहा है।
      कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ महेश पति त्रिपाठी,चौकी इंचार्ज बरही दीपक गुप्ता, वाणिज्य विभाग के अध्यापिका मधु कश्यप, दैनिक आज के पत्रकार लाल जी विश्वकर्मा, अनिल कुमार शुक्ला, राममिलन प्रजापति, आदि लोगों ने संबोधित किया। महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई नाटक के साथ रंगमंच का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश पति त्रिपाठी व संचालन बीकॉम की छात्रा सोमकृति जायसवाल व पूजा ने किया।
 इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर सिंह, अमर सिंह, हरिओम श्रीवास्तव, नवनीत राय ,संग्राम बहादुर मोर्य, श्रीमती पुनीता श्रीवास्तव ,गणेश चौधरी ,रामानंद सिंह ,योगेंद्र मोर्य, डॉ बालिंदर प्रजापति, राजू प्रजापति, मधु कश्यप ,रीना सिंह ,गीतांजलि मिश्रा, खुशी ,प्रीति ,नेहा ,शिवांगी, बेबी ,आशा ,आंचल ,रोशनी ,पिंकी मौर्या, साधना ,अमन ,मीनाक्षी संजना, प्रियंका , सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।
अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर महेश पति त्रिपाठी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्ति किया।

| |
Leave a comment
FIBT

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams