चीनी मिल में बोरे के चट्टे से फिसल कर गिरा मजदूर, हुई मौत;
राकेश सिंह
गोंडा। बलरामपुर चीनी मिल दतौली में बोरे के चट्टे से गिरकर बनकसिया शिवरतन सिंह के मजरा कोठिया निवासी श्रमिक सुभाष कुमार तोमर घायल हो गए। उन्हें स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
रंजीत ने बताया कि उनके बड़े भाई सुभाष कुमार तोमर बलरामपुर चीनी मिल दतौली में बोरे के पैकिंग का काम करते थे। रविवार की रात में उन्हें ठेकेदार ने पैकिंग के लिए बुलाया। पूरी रात बोरे की पैकिंग कराने के बाद सुबह उन्हें बोरे के चट्टे पर तिरपाल डालने के लिए चढ़ा दिया।
तिरपाल डालते समय वह चट्टे से नीचे गिर गए। आरोप लगाया कि स्वजनों को बिना सूचना दिए ही सुभाष को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल भेज दिया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत के बाद भी मिल प्रबंधन ने घटना को छिपाए रखा।
साथी श्रमिक के माध्यम से सूचना मिली, जिसके बाद वह चीनी मिल पहुंचे। मिल में उन्हें कोई सूचना नहीं दी जा रही थी। मृतक की पत्नी कुसुमकला, बेटी काजल, आंचल, कोमल, शिवानी, बेटा अनिकेष, अनमोल, भतीजी ममता समेत अन्य स्वजन चीनी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चीनी मिल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
घटना के बाद चीनी मिल गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है। स्वजनों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया जा रहा है। स्वजन मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि चीनी मिल में मौत की सूचना पर पुलिस बल तैनात किया गया है।