नीट परीक्षा में उत्तीर्ण सौरभ कुमार का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित
उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़।निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले असगड़ा मुस्तफाबाद गांव निवासी सौरभ कुमार ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी है। वह इण्टर मीडिएट की परीक्षा के बाद कानपुर में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया। सौरभ कुमार को नीट की परीक्षा में सफल होने पर
बहुजन समाज पार्टी आजमगढ़ मंडल के पूर्व प्रभारी ओंमकार शास्त्री ने सौरभ कुमार को बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर और तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निजामाबाद विधान सभा के अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, रविन्द्र भारती, डाक्टर बाबू राम आदि मौजूद रहे।