रामपुर में कोटे का चुनाव हुआ संपन्न, हारे हुए प्रत्याशियों ने किया सड़क जाम
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा
GORAKHPUR. विकासखंड खोराबार के रामपुर ग्राम सभा में प्रशासन के मंशानुरूप कोटे का चुनाव कराया गया। चयन प्रक्रिया में ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों में एक के जीतने के बाद हारे हुए प्रत्याशियों ने किया सड़क जाम।
विकासखंड खोराबार के रामपुर ग्राम सभा में कोटे की सीट रिक्त होने के बाद उप जिलाधिकारी के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया के तहत आज खुली बैठक में चयन कराया गया । छः प्रत्याशियों ने आवेदन किया जिसमें विजय प्रताप को 244 और सुरेंद्र यादव को 324 वोट राजेश कुमार को 208 वोट और प्रदीप कुमार को 511 वोट प्राप्त हुए। सबसे ज्यादा बहुमत पाए प्रदीप कुमार को विजई घोषित किया गया। चुनाव कराने के लिए विकासखंड खोराबार से एडीओ पंचायत अरविंद सिंह एडीओ सांख्यिकी संजय सिंह सचिव गरिमा सिंह अभय श्रीवास्तव गोविंद सहित ग्राम प्रधान लाल बचन निषाद ,मोतीराम अड्डा प्रधान राजू एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे। कड़जहा चौकी की पुलिस भी मौजूद रही।
प्रदीप कुमार को विजई घोषित करने के बाद हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा विवाद खड़ा करते हुए मोतीराम झंगहा मार्ग जाम कर दिया गया। मौके से ब्लॉक को जा रहे अधिकारियों के कार का शीशा तोड दिया गया। सड़क जाम होने और सैकड़ो की संख्या में लोगों का सड़क पर मौजूद होने की खबर के बाद झंगहा थाना प्रभारी जयंत सिंह द्वारा मौके पर पहुंच सड़क जाम खुलवाया गया।