कार बाइक के टक्कर में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
राकेश सिंह
छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिम स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ जब महुआ पकड़ निवासी एक व्यक्ति अपने बच्चे को लेकर दवा के लिए गोण्डा जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सादुल्लाहनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मारुति i10 कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथ में सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतक की पहचान महुआ पकड़ निवासी के रूप में हुई है, जो अपने बच्चे को दवा दिलाने के लिए गोण्डा जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया।
हथियागढ़ चौकी प्रभारी मयंक वर्मा अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया।